गोड्डा : शनिवार की देर रात कटी बिजली दूसरे दिन रविवार की सुबह बहाल हो पायी. बिजली देर रात एक बजे से ही महगामा ग्रिड से कट गयी थी. महगामा ग्रिड के पास 33000 मेन लाइन का जंफर कट कर गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित थी.
दूसरे दिन रविवार को तकरीबन 10 बजे दिन में बिजली बहाल हो पायी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महगामा धनकुंडा ग्रिड के पास ही गोड्डा-महगामा मेन लाइन 33 हजार का जंफर कट गया था. इसके कारण जिला मुख्यालय सहित पोड़ैयाहाट व पथरगामा को भी विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी थी.
दूसरे दिन सुबह गये विभाग के कर्मियों ने फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति की. इस दौरान बिजली तकरीबन 10 घंटे तक बाधित रही. बिजली नहीं होने से शहरवासियों को परेशानी हुई. विशेषकर पानी आदि को लेकर लोग परेशान दिखे तथा बिजली के आने की सूचना भी पूछते रहे.