गोड्डा : गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट लगाने को लेकर सरकार ने 573806900 करोड़ रुपये रैयतों को भुगतान करने के लिए गोड्डा प्रशासन को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. यह जानकारी डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी है.
Advertisement
पहले दिन रैयतों के बीच 78 लाख का मुआवजा बंटा
गोड्डा : गोड्डा में अडाणी पावर प्लांट लगाने को लेकर सरकार ने 573806900 करोड़ रुपये रैयतों को भुगतान करने के लिए गोड्डा प्रशासन को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. यह जानकारी डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी है. उन्होंने बताया कि रैयतों के बीच सोमवार से भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो […]
उन्होंने बताया कि रैयतों के बीच सोमवार से भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. डीसी ने बताया कि पावर प्लांट के लिए केवल मोतिया मौजा के रैयतों के बीच कुल 57,38,06,900 करोड़ की राशि का भुगतान की अनुमति सरकार से मिल गयी है. पहले चरण में मोतिया मौजा के 174 एकड़ जमीन के 500 रैयतों के बीच राशि का वितरण किया जा रहा है. डीसी ने यह भी बताया की आरएनआर के तहत कुल 500 रैयतों के बीच 44, 79, 02,300 करोड़ की राशि का वितरण किया जा रहा है.
60 रैयतों का 16 करोड़ का मुआवजा लंबित
डीसी के अनुसार मोतिया के 60 रैयतों का विवाद दुमका डीजे कोर्ट में लंबित है. इसमें करीब 16 करोड़ रुपये की राशि संबंधित न्यायालय को सुपुर्द की जायेगी. फैसले के बाद राशि का भुगतान होगा. जमीन के खाता संख्या 19 ,88 ,220 में विवाद चल रहा है. इस ऐसी अनिल तिर्की, भू-अर्जन पदाधिकारी पवन कुमार, केडी रजक, रवि कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
रैयतों में दिखी खुशी
मुआवजा मिलने के बाद मोतिया मौजा के रैयत तथा डुमरिया निवासी सुशील कुमार झा ने एक शायरी के माध्यम से राज्य सरकार, कंपनी व प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं मोतिया के रैयत महेशकांत मंडल ने कहा कि इससे इस इलाके का विकास होगा और खुशी है कि इसकी शुरुआत हम लोगों से हुई है. डुमरिया के मिहिर चंद्र झा पेशे से किसान हैं. उनके चेहरे पर भी खुशी साफ पढ़ी जा सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement