सोशल मीडिया में सांसद पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला
Advertisement
आज थाने में पेश होंगे विधायक अमित मंडल
सोशल मीडिया में सांसद पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला गोड्डा : सांसद निशिकांत दुबे को धमकी देने व उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गोड्डा के विधायक अमित मंडल व उनके प्रतिनिधि को पूछताछ के लिए रविवार को नगर थाने बुलाया गया है. हालांकि विधायक अमित मंडल को इस बारे […]
गोड्डा : सांसद निशिकांत दुबे को धमकी देने व उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गोड्डा के विधायक अमित मंडल व उनके प्रतिनिधि को पूछताछ के लिए रविवार को नगर थाने बुलाया गया है. हालांकि विधायक अमित मंडल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी हरिलाल
चौहान ने विधायक को नोटिस जारी किया है कि वे रविवार को थाने आकर अपना पक्ष रखें. बता दें कि इस मामले को लेकर नगर थाने में कांड संख्या 231/17 में मामला दर्ज किया गया है. उधर विधायक रविवार को थाने में पेश होंगे इस बात को लेकर शहर में जबरदस्त चर्चा है. इस संबंध में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर भादिव व सूचना एवं प्रोद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
नहीं है जानकारी: अमित
”इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जानकारी ले रहा हूं. यदि पुलिस की तरफ से ऐसा नोटिस आता है तो पूरी मदद की जायेगी पुलिस को.
अमित मंडल, विधायक, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement