14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को क्विज के माध्यम से चुनाव के प्रति किया जागरूक

नेशनल क्वीज परीक्षा में 165 छात्र-छात्राएं हुए शामिल सर्वाधिक अंक पाने वाले दो छात्र राज्यस्तर पर क्विज में लेंगे भाग गोड्डा : चुनाव क्या है, राजनीति क्या है. मताधिकार का प्रयोग क्यों आवश्यक है, भारत का लोकसभा, निर्वाचन क्षेत्र की संख्या कितनी है, इलेक्शन से जुड़े करीब 50 सवालों को लेकर विद्यार्थियों को इसीआइ नेशनल […]

नेशनल क्वीज परीक्षा में 165 छात्र-छात्राएं हुए शामिल

सर्वाधिक अंक पाने वाले दो छात्र राज्यस्तर पर क्विज में लेंगे भाग
गोड्डा : चुनाव क्या है, राजनीति क्या है. मताधिकार का प्रयोग क्यों आवश्यक है, भारत का लोकसभा, निर्वाचन क्षेत्र की संख्या कितनी है, इलेक्शन से जुड़े करीब 50 सवालों को लेकर विद्यार्थियों को इसीआइ नेशनल क्वीज डिस्ट्रीक राउंड में परीक्षा लिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से हर स्तर पर पहल की जा रही है.
जनचेतना सहित युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता को लेकर पूर्व में विद्यालय स्तर पर क्विज राउंड परीक्षा का आयोजन कराने के बाद जिला स्तर पर शनिवार को स्थानीय प्लस टू विद्यालय के सभागार में डिस्ट्रीक राउंड परीक्षा में कुल 165 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. ये वही विद्यार्थी हैं, जिन्हें विद्यालय स्तर पर चयनित कर जिला की परीक्षा में शामिल कराया गया है.
जिला उपनिर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के दिशा में कार्य किया जा रहा है. परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले दो छात्रों को इसीएल नेशनल क्विज स्टेट राउंड परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के जुझारू कर्मी विकास कुमार सहित वीक्षक सज्जाद आलम, मनोवर आलम, उदयकांत सिंह, सदानंद खिरहर, नीलम कुमारी, श्वेता कुमारी, रॉकी कुमारी, शम्स तबरेज, मनोज, नीली कुमारी, भोला मिश्र आदि शामिल थे.
102 स्कूलों के छात्र हुए शामिल :
केंद्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि क्विज डिस्ट्रीक राउंड परीक्षा में जिले के 102 विद्यालयों के कक्षा नवम व दशम के दो-दो विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. 11 से 12 बजे तक एक घंटे की परीक्षा में कुल 225 में से 165 विद्यार्थी उपस्थित तथा 60 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
मतदान व मताधिकारी के मायने बताये
परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों को मतदान व मताधिकार के मायने बताये गये. बैनर लिए लोगों को शिक्षकों व छात्रों ने जागरूक किया. बताया गया. मौके पर सिविल एसडीओ, डीइइओ व प्रभारी प्राचार्य आदि उपस्थित थे.
नीलम कुमारी द्वारा कॉपी की जांच की.
युवाओं में मतदान के जागरुकता के लिए परीक्षा ली गयी है. विद्यार्थियों को ओएमआर सीट पर केवल इलेक्शन से जुड़ी 50 प्रश्नोत्तरी को हल किया गया है. राजनीति शास्त्र से भी जुड़े सवाल पूछे गये.”
– डॉ अजीत कुमार मिश्र, केंद्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य, प्लस टू विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें