गोड्डा : महिलाओं से ठगी करते दो युवकों को की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को नगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौंक से पकड़ा गया है. इनका नाम अमित कुमार राय व विकास कुमार राय है. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव के रहने वाले हैं. ठगी का मामला पोड़ैयाहाट थाने में आया था. इसको लेकर पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस द्वारा नगर थाना को सूचित किया गया था. इसको लेकर ही नगर थाना की पुलिस ने आरोपितों को पकड़ कर रखा था.
इस मामले में प्राथमिकी भी पोड़ैयाहाट थाने में दर्ज की गयी है. पोड़ैयाहाट थाने की पुलिस ने बताया कि पोड़ैयाहाट के ही लीलादह गांव की महिलाओं ने पोड़ैयाहाट थाना को सूचना दी थी कि लोन आदि दिये जाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. 2200 रुपये की वसूली की जा रही है. इसमें गैंग काम कर रहा है. इसको लेकर पोड़ैयाहाट की पुलिस द्वारा नगर थाना से संपर्क किया गया. महिला स्वयं कारगिल चौंक पहुंची तथा दोनों आरोपितों को फार्म थमाये जाने के नाम पर बुलायी.
बाद में इन युवकों को पुलिस के जिम्मे सौंप दिया गया. नगर थाना की पुलिस ने युवकों के पास से एक बाइक भी जब्त किया है. वहीं युवकों ने कहा कि उनका इस्तेमाल किया गया है. वे किसी मामले में आरोपित नहीं हैं. वे स्वयं गोड्डा में रहकर पढ़ते हैं. किसी के कहने पर फार्म लाने गये थे. गुरुवार को नगर थाना से दोनों आरोपियों को पुन: पोड़ैयाहाट थाना ले जाया गया है. थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. लोन दिलाये जाने के नाम पर ठगी की जा रही थी. महिलाओं की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा है. कई महिलाओं से राशि की उगाही की जा चुकी है.