17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा कॉलेज एससी छात्रावास की समस्याएं होंगी दूर

भवन की मापी के बाद समस्याओं की सूची भेजी गयी रांची गोड्डा : अब गोड्डा कॉलेज एससी छात्रावास में रह रहे छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. छात्रों की शिकायत के बाद गोड्डा डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग राजेंद्र प्रसाद […]

भवन की मापी के बाद समस्याओं की सूची भेजी गयी रांची

गोड्डा : अब गोड्डा कॉलेज एससी छात्रावास में रह रहे छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. छात्रों की शिकायत के बाद गोड्डा डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग राजेंद्र प्रसाद मंडल को अविलंब जांच कर समस्या दूर करने का निर्देश दिया था.
15 सितंबर को हुई थी भवन की मापी : मालूम हो कि छात्रावास में रह रहे छात्रों की समस्या पर छात्र नेता रंजीत कुमार द्वारा गोड्डा डीसी को मामले की शिकायत की गयी थी. जिसमें श्री कुमार ने बताया था कि छात्रावास की हालत काफी खराब है. सभी कमरे जर्जर अवस्था में हैं. दीवारों से छत से पानी का रिसाव होता है. नहाने के लिए बनाये गये बाथरूम में लटका बिजली का नंगा तार तथा खाना बनाने के लिए रसोई रूम की हालत भी खराब है. वहीं बरामदे की हालत छात्रों को चिंतित कर रखा है.
हमेशा छत गिरने का डर बना रहता है. कमरे में एक भी खिड़की व दरवाजा सुरक्षित नहीं है. इस कारण छात्र मच्छरदानी का उपयोग खिड़की को ढकने में कर रहें है. मामले में डीसी ने निर्देश के बाद समस्या की जांच के लिए कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग राजेंद्र प्रसाद मंडल सहित तीन सदस्यीय टीम द्वारा भवन की मापी कर छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को स्टीमेट रांची भेज दिया गया है. मामले में श्री मंडल ने बताया कि समस्या को लेकर जांच की गयी है. अविलंब छात्रावास की समस्या को दूर की जायेगी. इधर, छात्रों की समस्या पर त्वरित पहल के लिए छात्रों ने डीसी को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें