गोड्डा : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में इलाजरत झुलसी रसोइया गुड़िया देवी की सुधि विभाग द्वारा नहीं लिये जाने के विरोध में मंगलवार को संघ ने आपत्ति जतायी है. मंगलवार को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की जिलाध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद के साथ दर्जनों रसोइया उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंची. मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि पथरगामा के राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर में मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में रसोइया गुड़िया देवी झुलस गयी है.
इसके बावजूद भी विभाग की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है. विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया तो एक सप्ताह के अंदर संघ द्वारा मध्याह्न भोजन योजना को बंद करते हुए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आंदोलन शुरू किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने तत्काल एक हजार रुपया व फल देेकर झुलसी रसोइया के साथ संघ के सभी सदस्यों के सहयोग का भरोसा दिलाया है.