प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड के बांझी में नव भारत जागृति केंद्र एवं एसबीआई संजीवनी के तत्वाधान में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 105 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई. चर्म रोग से ग्रसित 53 लोगों की, जिनमें खुजली, दाद, फुंसी जैसी समस्याएं शामिल थीं, विशेष रूप से जांच की गई. लोगों को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक किया गया. इस अवसर पर चिकित्सक दुर्गेश कुमार, एलटी नीरज साह, लखीराम टुडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार घोष, मुखिया मुक्ति मुर्मू, सुरेश साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है