बड़ी खबर . कलियुगी बेटे को मां से ज्यादा कामचोरी पसंद आयी
Advertisement
जिसने जन्मा, उसे ही मार डाला
बड़ी खबर . कलियुगी बेटे को मां से ज्यादा कामचोरी पसंद आयी गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पालम संताली टोला मे कलियुगी बेटे ने मां की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. उस मां का क्या कुसूर जो बेटे को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बराबर काम करने की […]
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पालम संताली टोला मे कलियुगी बेटे ने मां की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. उस मां का क्या कुसूर जो बेटे को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बराबर काम करने की सलाह देती थी. शायद उस बेटे को कामचोरी मां से ज्यादा प्यारी थी. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतका का नाम सुरजमुनी देवी उम्र 48 वर्ष बताया जाता है. घटना रविवार की देर शाम की है. सुरजमुनी को कुल पांच औलाद है. बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करता है.
हत्यारा मंझला बेटा था. नाम जेठा हांसदा उम्र 22 वर्ष है. इसी ने मां को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले को लेकर मृतका के मामा ने ही अपने भगना पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसने नौ माह कोख में रख कर पाला, जन्म देकर दुनिया दिखायी, उंगली पकड़ कर चलना सिखाया उसे ही कामचोरी के लिए मार डाला. मां से काम को लेकर झंझट हुआ और गुस्से में आकर चाकू गोद कर मां को मौत के घाट उतार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement