Advertisement
तीन सौ लीटर महुआ शराब बरामद
बरामद शराब को बहियार में किया नष्ट केरासिन से शराब के डिब्बे को जलाया हनवारा : हनवारा पुलिस ने रविवार को आधे दर्जन गांवों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी शराब व महुआ जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने चूल्हा तोड़ा और दारू भट्ठी चलाने वाले को कड़ी हिदायत भी दी. छापेमारी अभियान […]
बरामद शराब को बहियार में किया नष्ट
केरासिन से शराब के डिब्बे को जलाया
हनवारा : हनवारा पुलिस ने रविवार को आधे दर्जन गांवों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी शराब व महुआ जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने चूल्हा तोड़ा और दारू भट्ठी चलाने वाले को कड़ी हिदायत भी दी. छापेमारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सुशील झा कर रहे थे. क्षेत्र के हनवारा, मिल्की, परसा हाट, मुसहरी टोला हनवारा, विश्वासखानी व चकचामू आदि गांवों में अभियान चलाया गया. करीब तीन सौ लीटर देसी शराब को बहियार में फेंक दिया गया. दो कि क्विंटल महुआ को नष्ट करते हुए केरोसिन छिड़क कर बरबाद कर दिया. पास के खेत में शराब का डिब्बा भी तोड़ा गया. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब बनानेवालों में हड़कंप मच गया.
घर में बैठा कर शराब पिलाने का आरोप
थाना के विश्वासखानी गांव की महिला ने हनवारा थाना में आवेदन देकर गांव के नौ लोगों पर मारपीट कर सिर फोड़ने तथा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
थाना द्वारा महिला को इलाज के लिए महगामा रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है. मामले को लेकर सोनी देवी ने बताया कि रविवार को घर पर अकेली थी. इसी क्रम में गांव के मिथुन साह, मुन्ना साह, सुमन साह, नेपाली साह, जयकांत साह, रेणु देवी, तूफान साह, सेवी देवी आकर गाली-गलौंच करते हुये आरोप लगाया कि अपने घर में लोगों को बिठा कर शराब व मुरगा खिलाती है. मामला बढ़ने पर दोनों ओर से गाली-गलौंच के बाद मारपीट की नौबत आ गयी. समूह द्वारा डंडा से पिटाई कर सिर फोड़ दिया गया. मामले पर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement