Advertisement
अंबे कंपनी के चालकों ने चार घंटे काम का किया बहिष्कार
कंपनी के अधिकारियों ने 15 दिनों में सुधार का दिया आश्वासन नयी दर से चालकों को भुगतान करने की कही बात बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के अंबे माइनिंग कंपनी में कार्यरत सैकड़ों चालकों ने मांगों के समर्थन में रविवार को चार घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. सूचना मिलने पर कंपनी के पदाधिकारी अरुण सिंह व […]
कंपनी के अधिकारियों ने 15 दिनों में सुधार का दिया आश्वासन
नयी दर से चालकों को भुगतान करने की कही बात
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के अंबे माइनिंग कंपनी में कार्यरत सैकड़ों चालकों ने मांगों के समर्थन में रविवार को चार घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. सूचना मिलने पर कंपनी के पदाधिकारी अरुण सिंह व ललन ने पहुंच कर चालकों की समस्याओं को सुना. इस दौरान चालकों ने कहा कि कंपनी मनमाने ढंग से कार्य करा रही है. मनमाने ढंग से वेतन का भुगतान किया जा रहा है.
राजमहल परियोजना के नियम का कंपनी पालन नहीं किया जा रहा है. 967 रुपये साइट मेंटेनेंस के नाम पर, 639 रुपये पीएफ व 266 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह काट लिया जा रहा है . इस कारण उनके समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. कंपनी के पदाधिकारी ने चालकों को आश्वस्त कराते हुए कह कि 15 दिनों कें अंदर समस्या को सुलझा लिया जायेगा. नयी दर से चालकों को भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement