21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फांसी लगा कर 25 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या

मुफस्सिल थाना के माली पलगंजिया यादव टोला की घटना आत्महत्या के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस गोड्डा : फांसी के फंदे झुल कर 25 वर्षीय विवाहिता नीतू देवी आत्म हत्या कर ली है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खटनई पंचायत के माली पलगंजिया गांव स्थित […]

मुफस्सिल थाना के माली पलगंजिया यादव टोला की घटना

आत्महत्या के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा
शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस
गोड्डा : फांसी के फंदे झुल कर 25 वर्षीय विवाहिता नीतू देवी आत्म हत्या कर ली है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खटनई पंचायत के माली पलगंजिया गांव स्थित यादव टोला की है. विवाहिता संतोष यादव की पत्नी है. आत्महत्या के कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना पर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह व सुरेंद्र ठाकुर ने गांव पहुंच कर छानबीन की. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला बांस की बल्ली में रस्सी से झूल कर आत्म हत्या कर ली है. मौके पर से किसी प्रकार की सोसाइड नोट नहीं मिला है. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार कुछ माह पूर्व ही संतोष यादव की शादी हुई थी.
कीटनाशक खाकर तीन ने आत्महत्या का किया प्रयास
वहीं जिले में अलग-अलग गांव में कीटनाशक दवा खाने से बेहोश दो महिला व एक युवक को भी सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही डुमरिया गांव के रिंकू झा (पिता मिलन झा) ने कीटनाशक दवा खाकर जान देने का प्रयास किया है.
सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. फिलहाल हालत सामान्य है. वहीं देबंधा की 30 वर्षीय महिला कुनीता देवी भी कीटनाशक खाकर गंभीर हो गयी थी. इलाज के बाद स्थित में सुधार हुआ है. इसके अलावा गोरसंडा की खुशबू देवी पति सोम कुमार ने भी कीटनाशक दवा खा ली थी. शुक्रवार को अस्पताल परिसर में लगातार कीटनाशक दवा खाने का सिलसिला जारी रहा. दिन भर अस्पताल के कर्मी व चिकित्सक भी इस प्रकार की घटनाओं को लेकर परेशान रहे. वहीं पुलिस पदाधिकारी भी दौड़ते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें