काठीकुंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित इ कार्यालय में इ ब्लॉक मैनेजर अनुराज टुडू ने प्रज्ञा केंद्र व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों के साथ बैठक कर अहम दिशा निर्देश दिये. श्री मुर्मू ने सीएससी संचालकों को पीएमजी दिशा का रेजिस्ट्रेशन करने व इसके माध्यम से 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के लोगों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने को लेकर अहम जानकारी दी.
प्रखंड के चिह्नित सात स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण विभिन्न सीएससी केंद्रों द्वारा दिया जाना है. केंद्र में आने वाले में प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन संबंधी सारी प्रक्रिया एक दो दिन में पूर्ण कर लेने की बात कही. साथ ही पंचायत भवन में केंद्र के नियमित संचालन, रेट चार्ट के अनुसार कार्य करना, केंद्र को व्यवस्थित व साफ-सुथरा रखने, प्रमाण पत्रों का लेखा जोखा रजिस्टर बनाने सहित अन्य कई दिशा निर्देश दिये.