अभियान. चौरा में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
जेसीबी से 42 घरों को तोड़ा
अभियान. चौरा में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान सीओ के नेतृत्व में चौरा गांव में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाया गया. भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में सोमवार को 42 घरों को जमींदोज किया गया है. तालाब की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है. पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के घाट […]
सीओ के नेतृत्व में चौरा गांव में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाया गया. भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में सोमवार को 42 घरों को जमींदोज किया गया है. तालाब की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है.
पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत ग्राम चौरा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हटाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा. तालाब की सरकारी जमीन से अब तक 75 अतिक्रमणकारियों के मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. सीओ राजू कमल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से स्थायी मकान को जेसीबी मशीन से तोड़ कर अवैध कब्जा हटा दिया गया है. मालूम हो कि रविवार को पहले दिन 33 घरों को तालाब किनारे से तोड़ा गया था. सोमवार को भी 42 घरों को तोड़ कर जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया है.
सीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी. उसके बाद चार दिन पूर्व माइक लगा कर ग्रामीणों को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान बीडीओ रुद्र प्रताप सिंह, पथरगामा थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति सहित सीआई मदन मोहन माली, ग्राम प्रधान संजय कुमार कर्ण, कर्मचारी रतनचंद्र दे आदि उपस्थित थे. खबर लिखे जाने तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement