मातम . बुुद्धू साह की हत्या के बाद दुधियापहाड़ी में सन्नाटा
Advertisement
हत्यारोपित प्रेमलाल का पूर्व से रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
मातम . बुुद्धू साह की हत्या के बाद दुधियापहाड़ी में सन्नाटा परिजनों में गुस्से व गम का माहौल पत्नी की हत्या मामले में जेल से 15 दिन ही पहले ही छूट कर आया था प्रेमलाल गांव में जमाता था धौंस घटना के वक्त कई लोग थे मौजूद, लेकिन डर से सभी भाग निकले गोड्डा : […]
परिजनों में गुस्से व गम का माहौल
पत्नी की हत्या मामले में जेल से 15 दिन ही पहले ही छूट कर आया था प्रेमलाल
गांव में जमाता था धौंस
घटना के वक्त कई लोग थे मौजूद, लेकिन डर से सभी भाग निकले
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के दुधियापहाड़ी गांव में वृद्ध की हत्या के बाद लोग सदमे में हैं. बहियार में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि इस दौरान वहां खड़े लोग भाग खड़े हो गये. बताया जाता है कि प्रेमलाल साह का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह हत्या के पूर्व के एक मामले में जेल से सजा काट कर हाल में ही बाहर आया था. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार करीब छह वर्ष पूर्व हत्या मामले में प्रेमलाल को सजा हुई थी. प्रेमलाल अपनी ही पत्नी की हत्या कर जेल गया था.
करीब 15 दिन पहले जेल से छूटने के बाद हत्या की दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. कुछ प्रत्यक्षदर्शी एवं मृतक बुद्धू साह के पुत्र मदन साह ने बताया कि उसके पिता खेत में काम कर रहे थे. इस बीच प्रेमलाल उक्त स्थान पर अपनी ओर से रास्ते की मांग करने लगा. बात बढ़ गयी और प्रेमलाल ने खेत के मेढ़ पर ही पटक कर एवं पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. प्रेमलाल के साथ तीन चार अज्ञात भी शामिल थे. हत्या के बाद पूरे दुधिया पहाड़ी के बहियार में कोहराम मच गया और खौफजदा लोग भाग निकले.
जेल से छूटने के बाद गांव में भी दिखाता था रंग
लोगों की माने तो प्रेमलाल पंद्रह दिनों से गांव में दहशत का माहौल बना कर रखा था. हर किसी से वह रंग जमा रहा था. लोग डर से कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे. दिन भर गांव के लोगों को धमकी एवं कुछ भी कर देने की बात उसके लिए सामान्य बातों की तरह हो गयी थी. मृतक के पुत्र मदन कुमार ने बताया कि उसके साथ उनका पुराना झंझट नहीं था. छोटी सी बात में पिता की जान चली गयी. इस बात को लेकर मदन सहित पूरा परिवार दहाड़ मार कर रोते हुए इस बात की जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement