डीएसइ ने तीन दिनों में प्रपत्र जमा करने को कहा
Advertisement
25 तक सभी बच्चों का खाता खोलने का निर्देश
डीएसइ ने तीन दिनों में प्रपत्र जमा करने को कहा गोड्डा : जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत 33815 बच्चों का खाता खोलने का कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है. सभी प्रखंडों के विभिन्न बैंकों में लंबित है. 25 जुलाई तक सभी बच्चों का खाता खोला जाना अनिवार्य है. डीसी व डीडीसी के निर्देश […]
गोड्डा : जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत 33815 बच्चों का खाता खोलने का कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है. सभी प्रखंडों के विभिन्न बैंकों में लंबित है. 25 जुलाई तक सभी बच्चों का खाता खोला जाना अनिवार्य है. डीसी व डीडीसी के निर्देश के आलोक में सभी बैंकों को बच्चों के खाता खोले जाने हेतु निर्देश किया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर दैनिक अनुश्रवण व सुचारु कार्य संचालन हेतु प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन कुमार को नोडल पदाधिकारी व प्रखंड साधनसेवी रतन कुमार दुबे को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला कार्यालय में कोषांग गठित की गयी है. आशुतोष कुमार मंडल को सहायक प्रतिनियुक्त किया गया है.
यह बातें अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसइ अशोक कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया है.श्री झा ने बताया कि पोड़ैयाहाट के 14 बैंक, महगामा के 11 बैंक, सुंदरपहाड़ी के छह, मेहरमा के आठ, बोआरीजोर के नौ , ठाकुरगंगटी के छह, बसंतराय के चार, गोड्डा प्रखंड के 32 , पथरगामा के नौ बैंक से कोषांग के प्रतिनियुक्त सदस्यों द्वारा कोर्डिनेशन कर बच्चों के खाता कार्य की रिपोर्ट अपडेट की जायेगी. बैंक के शाखा प्रबंधक, संबंंधित विद्यालय के शिक्षक व नोडल पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर बच्चों के खाता खुलने में आ रही परेशानी को दूर कर हर हालत में बच्चों का खाता खुलवाने की दिशा में कार्य करेंगे.
परियोजना टीम का निरीक्षण आज से
डीएसइ ने बताया कि सरकार के शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश पर राज्य परियोजना की एक टीम 11 से 14 जुलाई तक जिले के तमाम प्रखंडों में औचक निरीक्षण व भ्रमण करेगी. टीम में मुख्य रूप से राज्य परियोजना निदेशक ए मुथुकुमार, माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अरविंद कुमार, सचिन कुमार, अनुपा तिर्की शामिल हैं. टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सभी कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय, चयनित आदर्श विद्यालय, स्कूलों में बेंच डेक्स की उपलब्धता, बिजली वायरिंग, साज सज्जा, छात्र छात्राओं के पाठ पुस्तकों की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति, विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति, नामांकन के अनुपात में उपस्थिति, मध्याहृन भोजन सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अनुश्रवण कर रिपोर्ट दर्ज करेगी.टीम को जिले में डीएसइ, प्रभारी एडीपीओ, प्रभारी बालिका पदाधिकारी व तमाम बीइइओ सहयोग करेंगे.
पदस्थापन विवरणी देने का निर्देश
डीएसइ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षकों का युक्तिकरण के तहत पुन: स्थानांतरण किया जाना है. इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्यनन पदाधिकारी को निर्देशित कर सभी शिक्षकों का विहित प्रपत्र में अद्यतन पदस्थापन सूची सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में संबंधित बीइइओ के माध्यम से कार्यालय को तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement