14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवालों के जवाब में अफसरों का छूटा पसीना

उठी आवाज . जिला परिषद के बैठक में खड़ी हुई समस्याओं की लंबी फेहरिस्त सदस्यों ने अधिकारियों पर शिकायतों को नहीं सुनने का आरेाप लगाया. कहा कि आरजू मिन्नत करने के बाद भी चापाकल ठीक नहीं कराया जाता है. गोड्डा : डीआरडीए के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी थी. […]

उठी आवाज . जिला परिषद के बैठक में खड़ी हुई समस्याओं की लंबी फेहरिस्त

सदस्यों ने अधिकारियों पर शिकायतों को नहीं सुनने का आरेाप लगाया. कहा कि आरजू मिन्नत करने के बाद भी चापाकल ठीक नहीं कराया जाता है.
गोड्डा : डीआरडीए के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी थी. समस्याओं से तंग जिला परिषद सदस्यों ने समस्याओं की इतनी बड़ी लंबी फेहरिस्त थमा दी कि सवालों के जवाब देने में अफसरों के पसीने छूटने लगे. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बसंती देवी कर रहीं थीं. विशेष कर बैठक में बिजली, पानी, जन वितरण प्रणाली व सड़काें का मुद्दा छाया रहा. ऐसे कोई भी जिप सदस्य वहां नहीं थे जिन्हाेंने इस व्यवस्था में खामियां नहीं गिनायी. सदस्यों की शिकायत थी कि कोई भी विभाग उनकी बातों को सुनता नहीं है. महज एक चापाकल लगवाने के लिए आरजू मिन्नत करते हैं फिर भी कोई पहल नहीं होता.
लोग पानी के लिए तरस रहे लेकिन विभाग उसपर कोई ध्यान नहीं देता. हाल काफी खराब है. पेयजल विभाग के अभियंता को कई बार फोन करना पड़ता है तब कहीं जाकर काम होता है. व्यवस्था संवारने के लिए विभाग में पदाधिकारियों काे रखा गया है लेकिन उनकी उदासीनता के कारण लोग तंग आ गये हैं. डीडीसी वरुण रंजन ने बारी बारी से सदस्यों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान भी निकाला.
प्राथमिकता के आधार पर बदले बिजली तारों को :
बैठक में सदस्यों ने जर्जर पड़े बिजली के तारों को बदले जाने का मामला भी उठाया. जिप सदस्य अब्दुल बहाव शम्स, फुलकुमारी देवी, सुरेंद्र मोहन केशरी, सुभाष हेंब्रम, सहित अन्य जिप सदस्यों ने खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को बदले जाने की मांग की वहीं जर्जर तारों के कारण हो रहे दुर्घटनाओं के बारे में भी मामले को रखा. बताया कि आये दिन जर्जर तारों से दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोग मर रहे हैं तथा कई मवेशी भी मर चुके हैं. इस पर उपविकास आयुक्त वरुण रंजन द्वारा विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्राथमिकता के आधार पर सूची में रखते हुये जर्जर तार को हटाये जाने सहित ट्रांसफाॅर्मर को बदले जाने का निर्देश दिया गया.
अन्य मुद्दों पर भी छिड़ी बहस : साथ ही जिप सदस्यों ने कृषि, स्वास्थ्य आदि पर भी चर्चा की. सभी मामले पर जिप सदस्यों ने विभाग व अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया तथा हर ओर मामले को जान बूझ कर पेंडिंग किये जाने का आरोप मढ़ा है. बैठक में अनुपालन की जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी कामदेव रजक ने किया जबकि बैठक में डीएसओ अरुण एक्का सहित अन्य विभाग के अधिकारी थे. वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, बाबूलाल मरांडी, घनश्याम यादव, ओम प्रकाश बरई, कल्पना देवी, गौरी प्रिया आदि थे.
व्यवस्था में खामियों की सदस्यों ने की शिकायत, बिजली, पानी व जविप्र में गड़बड़ी का छाया रहा मुद्दा
जन वितरण प्रणाली में भी माथापच्ची
वहीं जविप्र के डीलरों को भी जिप सदस्यों ने नहीं बख्शा. जिप सदस्यों द्वारा डीलरों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गयी. महगामा जिप सदस्य बीबी निशात जिया ने अपने ही पंचायत के डीलर के खिलाफ जमकर भड़ांस निकाली तथा निलंबित किये जाने की मांग की .कहा 15 महीने से कार्रवाई के लिये चिल्ला रही है सुनने वाला कोई नहीं है. साथ ही पथरगामा जिप सदस्य फुलकुमारी देवी ने भी डीलर की मनमानी की ओर अध्यक्ष तथा सचिव को इंगित किया. बताया कि वे तंग आ चुकी है. जिला आपूर्ति विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है इससे डीलरों का मन बढ़ गया है. इस पर सचिव द्वारा पर्याप्त सबूत के साथ डीलरों पर आरोप लगाये जाने को कहा गया है. बताया कि सबूत होने पर ही सही मायने में कार्रवाई संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें