लिट्टीपाड़ा/गोड्डा : पाकुड़-गोड्डा मुख्यपथ पर गुरुवार की शाम लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के चाटकम के समीप धान व्यवसायी लीला भगत से करीब 16 लाख रुपये हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट लिया. बताया जाता है कि धान व्यवसायी लीला भगत अपने बेटे गुड्डू भगत के साथ हिरणपुर हाट में धान बेचने गये थे.
अपराधियों ने इन दोनों पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल भी कर दिया है. दोनों घायल का इलाज सुंदरपहाड़ी अस्पताल में किया जा रहा है. पिता-पुत्र गोड्डा जिले के सरौनी के रहने वाले हैं. जब महेशपुर मवेशी हाट से वापस घर बाइक से जा रहे थे तो रास्ते में एक एंबुलेंस ने इनका पीछा किया. चाटकम के पास अपराधियों ने इन्हें रोका और हथियार के बल पर पास में रखे 16 लाख रुपये छीन लिया. साथ ही इनके साथ मारपीट भी किया. दोनों जख्मी हो गये हैं.