गोड्डा : अज्ञात चोरों ने लॉज में रखी बाइक की चोरी कर ली है. बाइक चोरी नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर मुहल्ले से की गयी है. बाइक वरुण भगत का बताया जाता है. भतीजा कुंदन कुमार ने बाइक को लॉज में रखे थे. गोड्डा में ही पढ़ाई करता था. बाइक (डीएल 04 इडीयू 0639) बताया जाता है. चोरी की घटना मंगलवार के देर रात की है. बाइक हीरो पैशन प्रो है. कुंदन ने बताया कि बाइक को लॉज के बरामदे पर रखा था. नगर थाना को मामले की जानकारी दी गयी है.
लॉज से बाइक की चोरी
गोड्डा : अज्ञात चोरों ने लॉज में रखी बाइक की चोरी कर ली है. बाइक चोरी नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर मुहल्ले से की गयी है. बाइक वरुण भगत का बताया जाता है. भतीजा कुंदन कुमार ने बाइक को लॉज में रखे थे. गोड्डा में ही पढ़ाई करता था. बाइक (डीएल 04 इडीयू 0639) […]
नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गश्ती वाहनों की संख्या बढ़ायी गयी है. खाली घर छोड़ने से पहले लोगों को थाना को सूिचत करने का भी निर्देश दिया गया है. चोरी की सभी घटनाओं की पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
अभिषेक कुमार, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement