दुर्घटना . मेहरमा के पहाड़खंड के पास हुई घटना
Advertisement
हाइवा ने अज्ञात को कुचला, मौत
दुर्घटना . मेहरमा के पहाड़खंड के पास हुई घटना मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड गांव के पास रविवार को तेज गति से आ रहे हाइवा ने एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना के चालक हाइवा को लेकर भाग रहा था, लेकिन […]
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड गांव के पास रविवार को तेज गति से आ रहे हाइवा ने एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना के चालक हाइवा को लेकर भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ लिया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
हाइवा संख्या बीआर 10 जीए 7655 मेहरमा की ओर से बोल्डर लेकर कहलगांव जा रहा था. मुख्य मार्ग को छोड़कर पहाड़खंड गांव की आेर से तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान पहाड़खंड गांव के पास हाइवा ने एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भागने लगा. ग्रामीणों ने ओवर टेक कर हाइवा चालक संतोष कुमार पकड़ लिया और गांव लाया. .हाइवा मिर्जाचौकी के सलेम गांव का है.
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. घटना के दो घंटे बाद मेहमरा थाना के एएसआइ तुफेल खान, आरएस तिवारी दल बल के साथ पहुंचे. देर से पुलिस के पहुंचे पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस कर्मी को घेर कर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस पर क्षेत्र से गुजरने वाले हाइवा व ट्रक से पैसे की वसूली करने का आरोप लगाया. साथ ही अवैध तरीके से पत्थर को बिहार भेजने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों सड़क जाम कर दिया.
गांव होकर वाहनों के परिचालन बंद करने की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना को देखते हुए 25 मई को थाना एवं बीडीओ को आवेदन देकर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की थी. बावजूद मामले पर कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण ऐसी घटना हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ रोष था.
एसडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने उठाने दिया शव
25 मई को ग्रामीणों ने थाना तथा बीडीओ को दिया था आवेदन गांव की सड़क से वाहन के गुजरने पर रोक लगाने की मांग
पहुंचे एसडीओ, इंस्पेक्टर
जाम की सूचना पर महगामा एसडीओ संजय कुमार पांडंय एवं इंस्पेक्टर जोखु राम गांव पहुंचे . बलबड्डा व ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस भी साथ थी. एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव होकर वाहनों का परिचालन बंद होगा. बीडीओ को एक मजिस्ट्रेट तैनात कर मामल पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को लाश उठाने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement