10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों का सिर मुंडवाया, बनाया बंधक

महगामा : महगामा थाना के दियाजोरी गांव के बहियार में शुक्रवार की रात नाबालिक दो आदिवासी लड़की को दो युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने दो युवकों का सिर मुंडवाकर रस्सी से घंटों बांधे रखा. बताया जाता है कि मो निजामुद्दीन अंसारी व पथरगामा के सलैया गांव के तालाबाबू हांसदा […]

महगामा : महगामा थाना के दियाजोरी गांव के बहियार में शुक्रवार की रात नाबालिक दो आदिवासी लड़की को दो युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने दो युवकों का सिर मुंडवाकर रस्सी से घंटों बांधे रखा. बताया जाता है कि मो निजामुद्दीन अंसारी व पथरगामा के सलैया गांव के तालाबाबू हांसदा दियाजोरी गांव की ही दो नाबालिग लड़की को साथ लेकर बाहर चला गया.

इस बात की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और रात करीब 12 बजे सभी को पकड़ कर गांव लाया. ग्रामीणों ने पहले दोनों युवक का सिर मुंडवा कर रस्सी से घंटों बांधे रखा.

दो युवकों का सिर…
पंचायत बुलायी गयी, अनहोनी की भनक मिलने पर दिन के 12 बजे के करीब थाना प्रभारी पहुंच कर सभी को कब्जे में लिया. पुलिस के समक्ष नाबालिग लड़की के पिता की सूचना पर शादी की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
रात भर चौपाल में चारों को रस्सी से बांध कर रखा : बताया जाता है कि रात के वक्त बहियार में मो निजामुद्दीन अंसारी व ताला बाबू हांसदा के साथ दियाजोरी की दो नाबालिग लड़की जिसकी उम्र करीब 12 व 14 वर्ष बतायी जा रही है, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने दियाजोरी गांव के चौपाल में लाकर चारों को रस्सी से बांध दिया.
पंचायती के बीच में ही पहुंची पुलिस : दोनों युवक का सिर मुंडवाकर गांव में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में दोनों युवक के पिता को भी सूचना पर बुलाया गया. दियाजोरी पंचायत के मुखिया मो सईद अंसारी तथा गण्यमान्य लोगों के बीच पंचायत शुरू की गयी. पंचायत में लिये जाने वाले निर्णय व अनहोनी की सूचना पर महगामा थाना प्रभारी दिनेश कुमार तथा इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह दल बल के साथ गांव पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से सभी को मुक्त कराया.
पुलिस दोनों युवक को लेकर थाना पहुंची. नाबालिक के पिता की सूचना पर थाना में दोनों के खिलाफ शादी की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. शाम में दोनों को जेल भेज दिया गया.
थाना से 13 किमी दूर है गांव, पुलिस को पहुंचने में लगा 12 घंटा
थाना से मात्र 12 से 13 किमी की दूरी पर दियाजोरी गांव है. ग्रामीण सुवह से ही पंचायत तथा सिर मुंडवाकर कार्रवाई की प्रक्रिया में लगे रहे. जानकारी मिलने के बाद भी 12 घंटा देर से गांव में पुलिस पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें