10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी की मौत, विरोध में सड़क जाम

हादसा. एनएच 133 पर खड़े ट्रक को हाइवा ने मारा धक्का गोड्डा/मेहरमा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र दोमुही मोड़ के पास खड़े को तेज गति से आ रहे हाइवा ने धक्का मार दिया. इस घटना में हाइवा का खलासी ललमटिया थाना क्षेत्र के बीरगांव निवासी चंदन कुमार महतो की मौत हो गयी. वहीं इस घटना से […]

हादसा. एनएच 133 पर खड़े ट्रक को हाइवा ने मारा धक्का

गोड्डा/मेहरमा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र दोमुही मोड़ के पास खड़े को तेज गति से आ रहे हाइवा ने धक्का मार दिया. इस घटना में हाइवा का खलासी ललमटिया थाना क्षेत्र के बीरगांव निवासी चंदन कुमार महतो की मौत हो गयी. वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के मांग को लेकर बलबड्डा थाना क्षेत्र के विरामचक के पास गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे करीब तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटाया. हाइवा गोड्डा से महगामा की ओर जा रहा था. इसमें चंदन कुमार महतो खलासी था. इसी दौरान हाइवा ने मुख्य मार्ग पर दोमुही मोड़ के पास खड़े ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि हाइवा के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में खलासी चंदन घायल हो गया. वहीं घटना के बाद हाइवा का चालक भाग गया. स्थानीय लोगों ने घायल चंदन को निकाल कर अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा संख्या जेएच 18 डी 2586 काफी तेज रफ्तार में था. अनियंत्रित होकर ही ट्रक संख्या जेएच 02 एस 6888 को पीछे से धक्का मार दिया. हाइवा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने बताया कि ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया था और खड़ा था. पुलिस के फर्द ब्यान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. नगर थाना की पुलिस ने परिजनों का फर्द ब्यान लिया. इधर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
पहुंचे मेहरमा थाना के इंस्पेक्टर
जाम की सूचना पर मेहरमा थाना के इंस्पेक्टर जोखू राम के साथ एएसआइ देव कुमार होरो, संतोष शर्मा पहुंच. परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग पर अड़े थे. इंस्पेक्टर ने बीडीओ को सूचना दी गयी. बीडीओ सह सीओ ने पीड़ित परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. परिजनों को तीन हजार रुपये दिया गया. इसके बाद जाम को हटाया गया.
गोड्डा-पीरपैंती मार्ग को किया जाम
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजन व आक्राशित ग्रामीण बलबड्डा थाना क्षेत्र के विरामचक के पास पहुंचे. शव को बीच सड़क पर रख कर गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. तकरीबन तीन घंटे तक मेहरमा-पीरपैंती मुख्य मार्ग जाम रहा. इससे वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा और यात्रियों को परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें