गोड्डा : डीएसइ अशोक कुमार झा ने शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जेइ व एइ के साथ बैठक की. उन्होंने डायस में आधारभूत संरचना का सही- सही रिपोर्ट भर कर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये. बिल्डिंग वर्क, बिजली वायरिंग, पेयजल की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अलग- अलग प्रखंडों में बालक बालिका शौचालय की क्या स्थिति है, इसकी पूरी रिपोर्ट करें. सभी स्कूलों के पास वाले खेल मैदान की रिपोर्ट दिये जाने का भी निर्देश दिया. बैठक में जेइ प्रवीण गौरव, राजीव कुमार कनोजिया, योगेश रंजन ठाकुर, मो कमाल उद्दीन, विवेक रंजन, गणेश साह, चंदन कुमार, रवींद्र कुमार, एसएसए कार्यालय के कंप्यूटर सहायक सिद्धार्थ कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.