सामुहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने त्वरित संज्ञान लिया है. घटना को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. न्यायिक टीम ने प्रभावित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. डालसा के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पीडित को मुआवजा दिया जाएगा. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. डालसा द्वारा पीडित पक्ष से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए मुआवजा दिलाने की पहल आरंभ कर दी गयी है. परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन भी डालसा द्वारा दिया गया है. मालूम हो कि पीड़िता एक शादी में बुआ के घर गयी थी, जहां 10 युवकों ने जबरन उसे सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस संबंध में प्राथमिकी के दर्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. टीम में अधिकार मित्र नवीन कुमार अविनाश कुमार सिंह, चुनका मुर्मू, आनंद पहाडिया, सुरेश पहाड़िया आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

