गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 10 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़िता की मां के बयान पर सुंदरपहाड़ी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. सात आरोपितों को जेल भेज दिया गया, वहीं एक आरोपित के नाबालिग होने के कारण बाल सुधार गृह भेजा गया है. अन्य दो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि लड़की अपने घर से पास के गांव में बुआ के घर शादी समारोह में गयी थी. शुक्रवार की रात वह शादी समारोह के सभी कार्यक्रमों में शामिल थी. इसी दौरान उस पर दरिंदों की नजर पड़ी. लड़की को पास के जंगल में ले गये और 10 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. घटना को लेकर आसपास व समाज के लोगों ने दूसरे दिन शनिवार को पंचायती की. बात नहीं बनने पर मामला थाने पहुंचा. पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार किये गये युवकों में सरकार उर्फ सिकंदर मरांडी, पोलिश टुडू, धोना मरांडी, सुरेंद्र मुर्मू, एडवड मरांडी, राजेश टुडू, सुरेंद्र मरांडी व एक नाबालिग शामिल हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवकों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. जब तक वह बेहोश नहीं हुई, तब तक दरिंदे उसे अपने हवस का शिकार बनाते रहे. बेहोश होने पर पीड़िता को सुनसान जंगल में छोड़कर भाग गये. पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी.कहते हैं थानेदार
पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सात आरोपितों को जेल भेज दिया गया है, वहीं एक को नाबालिग होने के कारण बाल सुधार गृह भेजा गया है. अन्य दो की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
आशीष यादव, थानेदार, सुंदरपहाड़ीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

