गांडेय. मोबाइल की खरीद-बिक्री को ले हुए विवाद में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के युवक को मोबाइल दिलाने के नाम पर जामताड़ा के एक युवक ने गांडेय बुलाया. मोबाइल के लेन-देन में विवाद के बाद दोनों में हाथापाई हो गयी. इस मामले में पुलिस ने बेंगाबाद के युवक की शिकायत पर दो युवकों को हिरासत में लिया. साइबर क्राइम के संदेह में हिरासत में लिए गये युवकों के मोबाइल की जांच व पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है