मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीह में बुधवार की रात बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान पपरवाटांड़ निवासी धनराज गोप के पुत्र पिंटू यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पिंटू बुधवार रात बाइक से काम को लेकर बदडीह की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक स्कूटी से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को सदर अस्पताल लेकर आयी. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक धनबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

