ग्रामीणों ने बेंगाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने भाग रहे ट्रक को मुंडराडीह के पास पकड़कर थाना ले आयी. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल के बाद देवघर एम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी सन्नी कुमार सुबह में बाइक से गिरिडीह के एक प्लांट में काम करने के लिए जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक जेएच 04 एम 3819 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. युवक के घायल होने की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स देवघर ले गये.
डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंचे चिकित्सक
बताया जाता है कि सुबह के नौ बजे हुई दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल सन्नी को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक गायब थे. चिकित्सक से जब फोन पर ग्रामीणों ने संपर्क स्थापित किया, तो बताया कि फ्रेश होने के लिए रूम गये हैं. कुछ देर में आ रहे हैं. डेढ़ घंटे तक इंतजार के बाद भी चिकित्सक नहीं पहुंचे, जबकि चिकित्सक का डेरा अस्पताल से महज 50 मीटर की दूरी पर है. मरीज की स्थिति गंभीर होता देख ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. इसके बाद भी प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ा. काफी हो-हंगामा के बाद साढ़े दस बजे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश गुप्ता अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. ग्रामीणों व परिजनों ने कहा समय पर इलाज नहीं होने के कारण घायल की स्थिति बिगड़ी है. यदि कुछ अनहोनी होती है, तो सारी जिम्मेदारी ऑन ड्यूटी चिकित्सक की होगी. बता दें कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रही है. कई बार पंचायत समिति की बैठक के अलावा वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन स्थिति यथावत है. इधर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि को दूरभाष पर दे दी है. पुलिस ट्रक और चालक को कब्जे में रखे हुये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

