सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग पहुंचे. इसके बाद शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू हुआ। सूचना मिलने पर आरपीएफ हजारीबाग रोड के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना सरिया थाना पुलिस को दी. सरिया पुलिस भी उक्त जगह पहुंची तथा शव की पहचान कराने का प्रयास किया. इस दौरान जांच करने पर महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला. इससे उसकी पहचान हो पायी. आधार कार्ड के अनुसार मृतक महिला की कुसुम देवी (35), पति सहदेव प्रसाद, ग्राम खेसकरी, थाना सरिया की रहने वाली थी.
परिजनों से किया गया संपर्क
इसके बाद महिला के परिजनों से संपर्क किया गया. परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव की पहचान की. मौके पर उपस्थित मृतका के 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार ने सरिया पुलिस को बताया कि उसके पिता सहदेव प्रसाद दिल्ली में मजदूरी करते हैं. उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दो दिन पूर्व उसका इलाज करवा उसके पिता दिल्ली चले गये. वह मां और छह वर्षीय छोटे भाई के साथ रहता था. बताया कि उसकी चचेरी भाभी को सरिया अस्पताल में पुत्र हुआ है. उसकी मां उन्हें देखने गयी थी. वहां से वह रेलवे पटरी की ओर कैसे आयी, यह पता नहीं. सरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगोदर भेज दिया. सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

