बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत अंतर्गत झांझ निवासी बिजेंद्र वर्मा की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की मौत इलाज के दौरान बोकारो के एक प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार अलसुबह को हो गयी. इसकी जानकारी झांझ निवासी विनोद वर्मा ने दी. शव लेकर परिवार के सदस्य झांझ लाया. सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. विनोद ने बताया कि सुनीता अपने भाई के साथ बाइक से बीते शनिवार को करमा पूजा को लेकर अपने मायके जमुआ थाना क्षेत्र के नईटांड़ जा रही थी. इसी बीच तुलसीडीह गांव के पास एक वाहन ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया. इसमें सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए उसे जमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. परिवार के सदस्य महिला को लेकर बोकारो चले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. बताया कि महिला को तीन वर्ष का एक पुत्र व छह वर्ष की पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

