Giridih News : झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला कमेटी का शपथ ग्रहण सह अभिनंदन समारोह सात सितंबर को उत्सव उपवन हरसिंहरायडीह के सभागार में होगा. मुख्य अतिथि राज्य के नगर विकास मंत्री सह झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के मुख्य संरक्षक सुदिव्य कुमार सोनू और विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा शामिल होंगे. जिलाध्यक्ष देवकी राणा, महासचिव सुनील राणा व कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. मंत्री के अलावा नव चयनित प्रदेश पदाधिकारियों, नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का अभिनंदन किया जायेगा. जिला कमेटी का विस्तार एवं महिला कमेटी का गठन होगा. मनोनीत जिला पदाधिकारियों एवं चयनित महिला कमेटी के सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

