गिरिडीह : नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे एवं सूडा के निदेशक शशि रंजन ने बुधवार को नगर आयुक्त अनिल कुमार राय के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) की. इस दौरान सचिव ने सफाई कर्मियों के बीच पीपीइ किट का अतिशीघ्र वितरण करने का निर्देश दिया. इसके लिए विभाग को किट निर्माता एजेंसी से संपर्क करके यथाशीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान संक्रमण से बचाव को लेकर नगर निगम क्षेत्र में मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश भी नगर आयुक्त को दिया गया. चल रहा नियमित सेनिटाइजेशन : वीसी के दौरान विभागीय सचिव ने साफ-सफाई व नियमित सेनिटाइजेशन की बात कही. निगम व सफाई कर्मचारियों के साथ मास्क का वितरण करने को कहा गया. कहा गया कि सरकार की ओर से इन कर्मियों के लिए पचास लाख का बीमा किया गया है. सचिव ने हाट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया. कहा गया कि हाट-बाजार में सिर्फ खाद्यान्न की दुकानें लगायी जायेंगी. दुकानों के बीच की दूरी लगभग 15 फीट होनी चाहिए. नगर आयुक्त अनिल कुमार राय ने बताया कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में नियमित रूप से सेनिटाइजेशन चल रहा है. सफाई कर्मियों के बीच मास्क व ग्लव्स उपलब्ध करा दिया गया है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. सिटी मैनेजर रजनीश लाल एवं अर्बन सिटी मैनेजर मो. मंजूर आलम मौजूद थे.
सफाई कर्मियों के बीच पीपीइ किट का वितरण कराने का निर्देश
गिरिडीह : नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे एवं सूडा के निदेशक शशि रंजन ने बुधवार को नगर आयुक्त अनिल कुमार राय के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) की. इस दौरान सचिव ने सफाई कर्मियों के बीच पीपीइ किट का अतिशीघ्र वितरण करने का निर्देश दिया. इसके लिए विभाग को किट निर्माता एजेंसी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement