अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपायुक्त की उपस्थिति में मुखिया कौशल्या टुडू ने संकल्प पढ़ा. इसके बाद सभी ने शपथ ली. उपायुक्त ने कार्यक्रम में संकल्प लेने के उद्देश्य को लोगों को समझाया. साथ ही आदिवासी भाषा में भी बीडीओ मनोज मरांडी ने लोगों को संकल्प के बारे में बताया. चिरकी मुख्य पथ से बांध की ओर उपायुक्त का काफिला गुजरते हुए जैसे ही बांध गांव से घुसते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा तो उपायुक्त की नजर दर्जनों कच्चे मकानों पर पड़ी. उपायुक्त ने अधिकारियों पर भड़कते हुए विस्तार से अबुआ आवास व पीएम आवास के आंकड़ों से संबधित सवाल पूछे.
कच्चे मकान की डीसी ने ली जानकारी
पूछा कि क्यों अब तक इतने मकान कच्चे हैं, अब तक आवास क्यों नहीं आवंटित किया गया. इसके अलावा एक साथ कई सवाल अधिकारियों से किये. उपायुक्त ने अधिकारियों को सर्वे करने का निर्देश दिया. इस दौरान दर्जनों लोगों के बीच आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के लिये स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. उपायुक्त द्वारा एक आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया गया. इसके बाद पैदल कुछ दूर उपायुक्त ने गांव का भ्रमण भी किया.
इनकी रही
उपस्थिति
मौके पर डीडीसी स्मृति कुमारी, एसई विजय बिरुआ, बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ ह्रषिकेश मरांडी, प्रमुख सविता टुडू, उपप्रमुख महेंद्र महतो, बीसी अजय कुमार, अजित कुमार, हीरालाल महतो, बिरजू मरांडी, मेराज आलम, महावीर मुर्मू, शेखर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

