इसरी उत्तरी पंचायत के पंजाबी व कुर्मी टोला के बीच स्थित हनुमान मंदिर पहाड़ी के नीचे वाली जमीन का जेसीबी से समतलीकरण कराना का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इस मुद्दे पर मंगलवार की पात बैठक हुई. जिप सदस्य सुनीता कुमारी की उपस्थिति में ग्रामीणों ने कहा कि यह जमीन गैर मजरुआ और जंगल झाड़ के रूप में दर्ज है. पहाड़ी पर वर्षों पहले हनुमान मंदिर बना था. हाल ही में कुछ लोग इस पहाड़ी के नीचे जमीन को समतल करने के लिए जेसीबी से खुदाई करवा रहे थे. इसका उन्होंने विरोध किया. इसकी शिकायत सांसद, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों से की गयी. जिप सदस्य ने स्थल निरीक्षण के बाद कही कि पहाड़ी पर हनुमान मंदिर है. नीचे की मिट्टी काटने से मंदिर गिरने की आशंका है. ग्रामीणों ने बताया कि हर पांच साल में कोई न कोई इस जमीन पर दावा करता है. खरीद-बिक्री की कोशिश करता है, लेकिन अब तक उन्होंने जमीन को बचाया है. जिप सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि जमीन को लूटने नहीं दिया जाएगा. पहाड़ी को सुरक्षित रखना सबका कर्तव्य है. इस मामले की जानकारी डीसी को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है