ग्रामीणों का आरोप है कि मवेशी को तस्करी के लिए जमडार के जमुआ से खरगडीहा ले जाया जा रहा था जिसमें पूरा तिरपाल ढका हुआ था. जब ग्रामीणों को टेंपो संदिग्ध लगा तो खोलकर देखा तो उसमें दो बैल लदा था. इस दौरान वाहन में बैठे दो लोगों को भी ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है. ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर ने बताया कि खरगडीहा के पास एक व्यक्ति विशेष के घर में हमलोगों को पहुंचाने के लिए बोला गया था. ग्रामीणों ने थाना को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

