कौन देखेगा. मिर्जागंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हैं चिकित्सक, एएनएम व कर्मी
मिर्जागंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. चिकित्सक, एएनएम व अन्य कर्मियों के अभाव में भवन बेकार पड़ा है. वर्ष 2019 में जमुआ के तत्कालीन विधायक केदार हाजरा ने केंद्र में चिकित्सकों को पदस्थापित करने की अनुशंसा की थी, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हुई. मालूम वर्ष 2014-15 में एनआरएचएम मद से एक करोड़ 18 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. काफी हो-हल्ला के बाद वर्ष 2018-19 में भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से केंद्र बेकार पड़ा है. ग्रामीणों ने अनुसार यहां ना तो चिकित्सक आते हैं और ना ही एएनएम. इस कारण लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है.प्रतिवर्ष केंद्र का किया जाता है रंग रोगन
मिर्जागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, एएनएम एवं अन्य कर्मी तक नहीं हैं. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग प्रतिवर्ष हॉस्पिटल रंग-रोगन में लाखों खर्च करता है. झारखंड बेरोजगार मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य सुविधा काफी लचर है. ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने की मांग की जा चुकी है .चिकित्सक व एएनएम की है कमी: डॉ तिर्की
चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ने कहा कि चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. किसी तरह सीएचसी के चिकित्सक को प्रतिनियुक्त कर काम चलाया जा रहा है. भवन में सिर्फ दो बेड व दो कुर्सी हैं. हॉस्पिटल की देखरेख के लिए एक एएनएम शीला मरांडी को यहां रखा गया, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति कब्जा नहीं कर सकें. कुछ लोगों ने पीएचसी की खाली जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. इसे लेकर सीओ व थाना प्रभारी को भी सूचना दी गयी है.दुरुस्त होगी व्यवस्था : विधायक
जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि मिर्जागंज व नवडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विधानसभा के सत्र में मामला उठाया गया है. जल्द ही उक्त पीएचसी की व्यवस्था दुरुस्त करायी जायेगी. वित्तीय वर्ष में दोनों अस्पताल के भवनों का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से कराने एवं यहां स्वीकृत पद के अनुसार चिकित्सक की व्यवस्था कराने की बात चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है