इस संबंध में निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे सरिया स्थित रेलवे फाटक 20बी 3टी का बैरियर गिरा हुआ था. इसी बीच बिना नंबर का मालवाहक रेलवे फाटक के बूम में आकर टकरा गया. इसके कारण बैरियर टूट गया. घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर भाग गया. रेलवे फाटक में कार्यरत कर्मी की सूचना पर आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे. फाटक में कार्यरत रेलकर्मी से स्थिति की जानकारी लेने के बाद वाहन को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. बैरियर की मरम्मत कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

