11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसा में दो की मौत

सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह लगभग 7:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में श्री रामकृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया में कार्यरत शिक्षक गणेश कुमार सिन्हा (30) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं, निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक ने दम तोड़ दिया.

गणेश अपने घर परसिया पंचायत के बगड़ो से स्कूल के लिए सोमवार की सुबह लगभग 7:15 बजे अपनी बाइक से निकले थे. उनकी बाइक पर एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था. परसिया-केसवारी सड़क पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्री सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में ट्रैक्टर पलट गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो भी घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शोक व्यक्त किया. सरिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

डुमरी में सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने रौंदा

निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. बताया जाता है कि बलराम जायसवाल (30) घर जाने के लिए पैदल जीटी रोड पार कर रहा था. इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel