जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर स्थित बलयडीह रेलव ब्रिज के पास बुधवार को अनियंत्रित होकर एक लोड ट्रक(बीआर 27 जी 4415) सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा. इस घटना में अली हुसैन और फागू दास का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दरअसल रेलवे ब्रिज की मुख्य सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. गड्ढों से बचने की फिराक में चालक संभल नहीं सका और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा. ट्रक में सागवान की लकड़ी लोड है. घटना की सूचना पाकर हीरोडीह के थाना प्रभारी बलयडीह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ट्रक को पुलिस की निगरानी में घटनास्थल पर ही रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

