हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटे और बचाव कार्य में जुट गये. किसी तरह से घर में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, इस दौरान कुछ मवेशी मामूली रूप से झुलस गये. किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने में सफलता मिली. अगलगी की इस घटना में किसान के घर में रखे बिचाली, अनाज, लकड़ी जल गयी. दोनों भाइयों का घर एक ही जगह है. इसलिए दोनों घर आग की चपेट में आ गये. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने अंचल से आपदा राहत कोष से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

