खेलो झारखंड के तहत देवरी थाना मोड़ स्थित प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. आयोजन के दूसरे दिन अंडर 17, 19 में बालक-बालिका वर्ग के बॉलीबॉल, खोखो व गोला फेंक आदि स्पर्धा करवाया गया. वॉलीबॉल में अंडर 17 बालिका वर्ग की धरपहरी टीम को पहला स्थान, केजीबीभी देवरी को दूसरा स्थान एवं सालबहियार की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर 17 बालक वर्ग में सांखो टीम को पहला, चितरोकुरहा को दूसरा एवं धरपहरी के टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर 19 बालिका वर्ग में केजीबीभी को पहला स्थान, सांखो को दूसरा स्थान मिला. अंडर 19 बालक वर्ग में सांखो को पहला व आश्रम विद्यालय को दूसरा स्थान मिला. आठ सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग के सालबहियार के सन्नू तुरी ने पहला, आश्रम विद्यालय के संतोष सोरेन ने दूसरा, सांखो के आजाद अंसारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में सांखो की गीता कुमारी ने पहला, धरपहरी की पूनम कुमारी ने दूसरा, सालबहियार की मीना सोरेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर 19 में बालक वर्ग के सांखो के भागीरथ कुमार ने पहला, सालबहियार के रमेश हेम्ब्रम ने दूसरा, धरपहरी के रोहित मुर्मू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में चतरो की सुमन कुमारी ने पहला, सांखो की छोटी कुमारी ने दूसरा, सालबहियार की अंजू मरांडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. गोला फेंक में अंडर 14 बालक वर्ग में घोसे के अंश कुमार ने पहला, धरपहरी के रामधनी साव ने दूसरा एवं बालिका वर्ग में सांखो की महामाया कुमारी ने पहला, केजीबीभी देवरी की संजीता सोरेन ने दूसरा एवं सालबहियार की बिनीता हेंब्रम ने तीसरा स्थान प्राप्त की. अंडर 17 बालक वर्ग में सालबहियार के साइमन मरांडी ने पहला, धरपहरी के रूपेश कुमार ने दूसरा एवं सांखो के दीपक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में सालबहियार की अंजू मरांडी ने पहला, सांखो की चंचला कुमारी दूसरा एवं धरपहरी की गुलाबसा खातून ने तीसरा स्थान प्राप्त की. अंडर 19 बालक वर्ग में घोरंजी के सत्यम पांडेय ने पहला, धरपहरी के रूपेश कुमार ने दूसरा एवं आश्रम विद्यालय के रोहित मरांडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में सालबहियार की अंजू मरांडी ने पहला, धरपहरी की पूनम कुमारी ने दूसरा व केजीबीभी देवरी अनिमा हांसदा ने तीसरा स्थान प्राप्त की. खोखो स्पर्धा में अंदर 14 बालिका वर्ग में केजीबीभी देवरी विजेता एवं घोसे की टीम उपविजेता बनी. अंडर 17 बालक वर्ग में सालबहियार की टीम विजेता व आश्रम विद्यालय उपविजेता बनी. बालिका वर्ग में सांखो की टीम विजेता व धरपहरी की टीम उपविजेता बनी. अंडर 19 बालक वर्ग में आश्रम विद्यालय की टीम विजेता व सांखो की टीम उपविजेता बनी. बालिका वर्ग में केजीबीभी देवरी की टीम विजेता व सालबहियार की टीम उपविजेता बनी. कार्यक्रम में बीपीओ बिनोद सुलेमान टुडू, सीआरपी राजीव रंजन, प्रीति दुलार बास्के, उमेश कुमार, रेजिना किस्कू, अलका शर्मा, अजय शंकर, सुशील कुमार, अमित कुमार पांडेय, पवन कुमार सिंह, कुलदीप यादव, राकेश कुमार, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

