20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :बैंकों का एपीके फाइल भेजकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

Giridih News :साइबर थाना पुलिस ने एक बार फिर से दो शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है. दोनों साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया के रहने वाले है. इनमें जीवलाल मंडल का 21 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल व श्याम सुंदर मंडल का 31 वर्षीय पुत्र तुलसी मंडल शामिल हैं. इसकी जानकारी गिरिडीह के साइबर डीएसपी आबिद खान ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी.

साइबर थाना पुलिस ने एक बार फिर से दो शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी है. दोनों साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया के रहने वाले है. इनमें जीवलाल मंडल का 21 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल व श्याम सुंदर मंडल का 31 वर्षीय पुत्र तुलसी मंडल शामिल हैं. इसकी जानकारी गिरिडीह के साइबर डीएसपी आबिद खान ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी. बताया कि रविवार देर शाम एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में समाहरणालय से थोड़ी दूर पर स्थित पपरवाटांड़ के एक घर में बैठकर कुछ साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में टीम बनी. जब टीम चिह्नित घर में पहुंची, तो देखा कि दो युवक कमरे में बैठकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पूरे घर घेर रखा था. दोनों को पकड़कर साइबर थाना लाया गया.

ऐसे निकालते थे राशि

साइबर डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से पुलिस को अलग-अलग फर्जी एपीके फाइल मिले हैं. एपीके फाइल भेज कर पैसों की ठगी करते थे. कहा कि दोनों व्हाट्सऐप पर बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कस्टमर सपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट समेत अन्य का फर्जी फाइल को भेजते थे. जो लोग समझते थे, वह इनके झांसे में नहीं आते थे, लेकिन जो लोग नहीं समझ पाते थे, वह इनके झांसे में आकर एपीके फाइल में अपने अकाउंट का डिटेल्स डाल देते थे. इसके बाद दोनों राशि की निकासी कर लेते थे. बताया कि संतोष मंडल पूर्व में भी साइबर क्राइम के आरोप में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ वर्ष 2019 में भी मामला भी दर्ज किया गया था.

आरोपियों की संपत्ति की हो रही जांच

साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर पुलिस के लगातार अहिल्यापुर थाना इलाके में छापेमारी कर रही है. पूर्व में भी अहिल्यापुर से कई साइबर अपराधी पकड़े गये हैं. इसके बाद से वहां के अपराधीअलग-अलग जगहों में जाकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बताया कि दोनों पकड़े गये आरोपियों का पपरवाटांड़ में बहनोई का घर है. दोनों यहीं पर आकर कुछ दिनों से साइबर अपराध कर रहे थे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें लगता था शहर में पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पायेगी. क्योंकि, पुलिस की नजर हमेशा गांव पर रहती है. बताया कि इसके अलावा जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया है वहां पर एक मकान भी बनाया जा रहा था, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है कि कहीं वह मकान आरोपी तो नहीं बना रहे थे. साथ ही दोनों की संपत्ति की भी जांच चल रही है.

बरामद सामग्री

साइबर डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल फोन को बरामद किया गया है, इसमें कई ऐसे मोबाइल फोन हैं, जिसकी कीमत लाखों में है. इसके अलावा उनके पास से नौ सिम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया है.

छापेमारी दल में जो थे शामिल

छापामारी दल में साइबर डीएसपी आबिद खान के अलावा, साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार, साइबर थाना के एसआई पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सोनू कुमार, रणधीर कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें