पेयजल की समस्या को लेकर प्रेमनगर की महिलाओं में आक्रोश है. इस संबंध में प्रेमनगर की कलवा देवी, जागेश्वरी देवी, कलावती देवी, पलवा देवी, सुगन दास, जागेश्वर दास, बेली देवी, खिरीया देवी, सहोदरी देवी, जानकी देवी, करमी देवी, सोनिया देवी, उर्मिला देवी आदि ने बताया कि प्रेमनगर के 20 घर में बगल के गांव राजनगर के जलमीनार से पानी की आपूर्ति होती थी, जिसे लगभग आठ महीने पहले बंद कर दिया गया.
घरों में नहीं दिया गया है कनेक्शन
प्रेमनगर में जलमीनार है, पर उनके घरों में कनेक्शन नहीं है. राजनगर के लोग यह कहकर पानी नहीं दे रहे है कि प्रेमनगर गांव में जलमीनार लग गया है, अब वहीं से पानी ले. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग पानी की समस्या से परेशान हो गए है. कहा कि वे लोग प्रेमनगर गांव के खेत में स्थित एक कुएं का पानी पी रहे हैं. कुआं का पानी दूषित है, मजबूरी में उसी पानी को पीना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि हर दिन उनलोगों का काफी समय पानी ढ़ोने में ही बीत जाता है. महिलाओं ने कहा कि पानी की समस्या का सामाधान नहीं हुआ तो वे लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

