11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में आदिवासी समुदाय ने बांधा समा

राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह को लेकर बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये आदिवासी समाज के महिला-पुरुषों ने मांदर की थाप पर गीत-संगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया.

उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि नुनूराम किस्कू, पंसस मो मिनसार, प्रमुख पति सुनील यादव व समाजसेवी खुर्शीद अनवर हादी ने किया. अतिथियों ने कहा कि राज्य के अलग होने के बाद अपना झारखंड युवा अवस्था में पहुंच गया है.

सभी क्षेत्र में हुआ विकास

इस अवधि में राज्य के हर क्षेत्र में विकास हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची की जगह पक्की सड़कें बनीं हैं, जिससे सुगमता से यातायात व्यवस्था का लाभ लोगों को मिल रहा है. नये-नये शिक्षण संस्थान, अस्पताल, बिजली सहित अन्य सुविधाएं गांव तक पहुंची है. इसी तरह से विकास योजनाओं का भी लाभ ग्रामीणों को मिल रही है. अबुआ आवास, पेंशन व राशन की सुविधा से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं. तकनीकी रूप से भी विकास कार्य हुआ है. कंप्यूटर व इंटरनेट से लोग सीधे जुड़कर इसका लाभ उठा रहे हैं. कहा कि राज्य की तरक्की में सभी का योगदान रहा है. आनेवाले समय में राज्य में और प्रगति देखने को मिलेगी. इस मौके पर एंद्रियस टुडू, ग्रेसी किस्कू, मो सिराज, मो शाहिद, राजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सतीश कुमार, सुनील वर्मा समेत प्रखंड के कर्मी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel