आसपास के जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में सैलानी यहां पिकनिक मनाने पहुंचे. खासकर युवाओं और परिवारों की मौजूदगी अधिक देखी गयी. दोनों जगहों पर लोगों ने पिकनिक कर खूब मस्ती की. रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण भी भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक रही. दोपहर के समय खंडोली और उसरी क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. नववर्ष को लेकर पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ से दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों में काफी उत्साह दिखा.
पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद थी व्यवस्था
रविवार को पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारियों की भी तैनात रहे. खंडोली डैम और उसरी वाटर फॉल परिसर में पुलिस जवान लगातार गश्त करते रहे. इसके अलावा पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों और महत्वपूर्ण मोड़ों पर पुलिस ने चेकनाका लगाया था. चेकनाका में सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. पुलिस टीम दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी हुई थी. अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाये रखा, ताकी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. साथ ही पर्यटकों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित तरीके से पिकनिक मनाने की अपील की गयी.
संवाददाता विष्णु स्वर्णकारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

