25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में शौचालय के दुर्गंध से अधिवक्ता परेशान

Giridih News: व्यवहार न्यायालय परिसर में जनता प्रवेश द्वार के पास बना शौचालय गंदगी और दुर्गंध का केंद्र बन चुका है. मंगलवार को अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि लगातार फैल रही दुर्गंध और गंदगी के कारण यूरिन इंफेक्शन जैसी बीमारियां बढ़ रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शौचालय के पास ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि वे लंबे समय से दुर्गंध के बीच ड्यूटी करने को मजबूर हैं. कई बार शिकायतों के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. वहीं कैंपस में बना शौचालय सामान्य है, जिसमें पुरुष और महिलाएं एक साथ जाने को मजबूर हैं. इससे महिला अधिवक्ताओं को काफी परेशानी होती है.

अधिवक्ता टीपी ने बताया एक ही शौचालय में जाते हैं महिला-पुरुष

वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी बक्शी ने बताया कि शौचालय के बगल में ही अधिवक्ता क्लाइंट्स से मिलते हैं, जिससे क्लाइंट्स भी आने से कतराते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार नजीर को इस मुद्दे से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

क्या कहते हैं अधिवक्ता व सुरक्षा कर्मी

महिला अधिवक्ता सेवा बसु ने कहा कि महिला शौचालय में प्रायः ताला बंद रहता है और जो शौचालय उपलब्ध है, वह इतनी गंदगी से भरा है कि उसके पास जाना भी खतरे से खाली नहीं है. अधिवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि शौचालय की साफ-सफाई ना होने से कई वकील यूरिन इंफेक्शन जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्होंने इसे न्यायालय जैसी जगह के लिए शर्मनाक बताया. सुरक्षा में तैनात जवानों ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से इसी स्थिति में काम कर रहे हैं. शिकायतों के बावजूद केवल अस्थायी सफाई होती है, समस्या जस-की-तस बनी रहती है.

रोज होती है सफाई

प्रशासनिक प्रभारी (नाजीर) प्रणेश अजीत ने कहा कि शौचालय की सफाई रोज होती है, लेकिन उपयोग अधिक होने के कारण शौचालय जल्दी गंदा हो जाता है. उन्होंने महिला शौचालय में ताला लगाने की बात को गलत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel