10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आज से, चंद्रप्रकाश चौघरी करेंगे उद्घाटन

Giridih News :गिरिडीह झंडा मैदान में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सोमवार 17 नवंबर से किया जायेगा. तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे.

इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इस संबंध में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने बताया कि झंडा मैदान में 17 से लेकर 19 नवंबर तक क्रिकेट एवं फुटबॉल के मैच होंगे. इस महोत्सव में क्रिकेट व फुटबॉल की आठ-आठ टीमें भाग ले रही है. सभी मैच रात में होंगे. सोमवाह की शाम पांच बजे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी इसका उद्घाटन करेंगे.

रात में होंगे सभी मैच

इस दौरान डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे. श्री यादव ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के दौरान रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. भोजपुरी कलाकार नीलम गिरि के कार्यक्रम को लोग आनंद ले सकेंगे. रात में होने वाले मैच की सभी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि क्रिकेट और फुटबॉल मैच में गिरिडीह जिले के खिलाड़ी शामिल होंगे. सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारा जायेगा. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला के बाद राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel