इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया का अभियान चलाया गया है. इसके माध्यम से युवाओं को खेल के प्रति उत्साह पैदा किया जा रहा है. खिलाड़ियों को उचित मंच मिले, ताकि वह अपना और अपने जिले का नाम रोशन कर सकें. इस महोत्सव के जरिये हर पंचायत के खिलाड़ियों को उचित मंच देने का प्रयास किया जा रहा है. श्री चौधरी ने कहा कि हरेक पंचायत में एक खेल का मैदान जरूरी है. साथ ही प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. एथलेटिक्स का भी आयोजन होगा. डी
स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी : डीसी
डीसी रामनिवास यादव ने खेलकूद के महत्व पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि खेलकूद से स्वस्थ्य व तंदुरूस्त रहेंगे. इस महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इधर, प्रतियोगिता का उद्घाटन के दौरान सांसद श्री चौधरी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर नगर निगम के प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कंपू यादव, भाजपा नेता चुन्नूकांत, विनय सिंह, प्रो विनीता कुमारी, प्रियंका शर्मा, मनोज शर्मा, प्यारी गोप, साठू ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

