इंडोर स्टेडियम में सोमवार बैडमिंटन संघ ने योनेक्स सनराइज के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन ट्रायल शुरू हुआ. उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव, उद्योगपति डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, डीएफओ मनीष तिवारी, कोडरमा सांसद के प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, इंडोर स्टेडियम के मुकेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें अलग-अलग जिलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे. डीसी और डॉ सलूजा ने सभी खिलाडियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि गिरिडीह जैसे शहर में इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से यहां के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और उनकी प्रतिभा में भी निखार आयेगा. कहा कि खिलाड़ियों को सरकार व जिला प्रशासन से सहयोग मिल रहा है, ताकि वे अपने खेल का प्रदर्शन कर ना सिर्फ जिला बल्कि राज्य और देश का नाम रोशन करें. मौके पर डॉ शैलेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह, मुकेश जालान, सुनील मोदी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

