27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :झामुमो की मजबूत बुनियाद रखने वालों को मिलेगा सम्मान : कल्पना

Giridih News :बुधवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह प्रखंड परिसर में कल्याण विभाग से बने चार दुकानों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र भी दिया.

कल्याण विभाग से मिली चार दुकानों का किया उद्घाटन, चार लाभुकों को सौंपी अबुआ आवास की चाबी

बुधवार को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने गिरिडीह प्रखंड परिसर में कल्याण विभाग से बने चार दुकानों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र भी दिया. विधायक ने अजमेरी खातून, फातमा बीबी, सारो देवी, जोहरा खातून व कौरेसा खातून को आवास की चाबी दी. मौके पर मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, डीएसओ गुलाम समदानी, प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ गणेश रजक, सीओ मो असलम, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, दिलीप रजक, मो. अनवर समेत अन्य थे.

कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि झामुमो संगठन की जब बुनियाद रखी जा रही थी तब कोई संसाधन नहीं था. सड़क, बिजली, यातायात, मोबाईल सहित कोई सुविधा नहीं थी. विषम परिस्थिति में संगठन की बुनियाद रखी गई. समर्पित साथियों के बलबूते संगठन मजबूत होते गया और आज राज्य की कमान संभालने वाली पार्टी में परिवर्तित हो पायी. कहा संगठन को जिन साथियों ने मजबूत बुनियाद रखी उसे संगठन पूरा सम्मान देने का काम करेगी. वह एक करोड़ की लागत से झलकडीहा में दिवंगत पूर्व विधायक सालखन सोरेन के समाधि स्थल पर बनने वाली स्मृति उद्यान व आवश्यक पर्यटकीय विकास कार्य और बुच्चानावाडीह के मजार स्थल में होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा पूर्व विधायक सालखन सोरेन सहित तमाम साथियों के त्याग और बलिदान का यह राज्य है. उन्हें सम्मान देने का समय आया है. उन्होंने कहा लड़ाई खत्म नहीं हुई है, उसका स्वरूप बदल गया है. कहा कार्यकर्ता एकजुट होकर रहें. अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. हेमंत सोरेन ने राज्य में 80 सीएम एक्सेलेंस स्कूल की स्थापना कर, उसमें सीबीएसई पैटर्न में पढ़ाई शुरू करवायी. हाल में 10वीं के रिजल्ट में इस विद्यालय के बच्चे 90 प्रतिशत अंक लाकर परचम लहराया. इन विद्यालयों में नामांकन के लिए लगने वाली होड़ लगी हुई है.

पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी पर कोई भरोसा नहीं रह गया है. दिल्ली चुनाव जीतने के सौ दिन बीत जाने के बाद भी महिलाओं को सम्मान राशि नहीं दे पायी और ना ही इसकी चर्चा कर रहे हैं.गैर भाजपा शासित राज्यों में विकास कार्य को रोकने के लिए फंड नहीं दे रही है. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक की पत्नी सुकुरमुनी मरांडी, प्रमुख मीना देवी, महालाल सोरेन, कृष्ण मुरारी शर्मा, खुर्शीद अनवर हादी, अब्दुल गनी, मो सिराज, सुधीर रजवार, मंजू मरांडी आदि मौजूद थे. संचालन प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel